बहराइच। एक किशोरी से दो वर्ष पूर्व एक युवक ने रेप किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में जिरह चल रही है। सोमवार अपराह्न लगभग तीन बजे पिता के साथ पेशी पर आई पीड़िता ने कचहरी में जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी से फखरपुर थाना के एक युवक ने दो वर्ष पूर्व रेप किया था। मामले में जेल भेजा गया आरोपी चार माह बाद जमानत पर छूटा था। इस समय प्रकरण सुनवाई के अंतिम दौर में है। सोमवार को अपराह्न लगभग तीन बजे कोर्ट में पिता के साथ आई किशोरी पे लगातार विपक्ष की तरफ से सुलह का दबाव बनाये जाने के कारण तंग आकर कोर्ट परिसर में ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। तत्काल एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। कैसरगंज के एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में फखरपुर के घासीपुर निवासी रियाजुद्दीन के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया था। पीड़ित परिजनों का कहना है कि आरोपी उस पर सुलह करने का दबाव बना रहा था। नगर कोतवाल सरवेन्दु नाथ ने बताया कि किशोरी की हालत सुधरने पर ही वजह पता चल सकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






