बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के ज़मीनी हकीकत का जायज़ा लेने के उद्देश्य से विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम अशोका में महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारण्टी योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में निर्मित अशोका उद्यान, उप स्वास्थ्य केन्द्र व आरोग्य केन्द्र डीहा, ब्लाक फखरपुर अन्तर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र फखरपुर, स्वास्थ्य उप केन्द्र गजाधरपुर, ब्लाक कैसरगंज अन्तर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र कैसरगंज (कुण्डासर), उप स्वास्थ्य केन्द्र व आरोग्य केन्द्र मदरहा तथा स्वास्थ्य उप केन्द्र परसेण्डी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम अशोका में मनरेगा योजना के तहत निर्मित उद्यान के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यहाॅ पर बड़ी प्रजाति के पौध के साथ-साथ उपवन की सुन्दरता के लिए आवश्यकतानुसार शोभाकार व फूल-पत्तियों के पौधे भी रोपित कराये जाएं। श्री कुमार ने उपवन में तालाब का निर्माण कराये जाने के साथ ही उद्यान के अन्दरूनी मार्गों को ऊॅचा कराये जाने के भी निर्देश दिये। उप स्वास्थ्य केन्द्र व आरोग्य केन्द्र डीहा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बहराइच-बलरामपुर मार्ग से स्वास्थ्य केन्द्र तक अप्रोच मार्ग का निर्माण कराया जाय साथ ही आरोग्य केन्द्र व स्वास्थ्य उप केन्द्र से सम्बन्धित बोर्ड भी मुख्य मार्ग पर स्थापित करायें। ब्लाक संसाधन केन्द्र फखरपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि भवन के लिए प्रस्तावित मरम्मत कार्य का पुनः आंकलन कर लें। स्वास्थ्य उप केन्द्र गजाधरपुर के निरीक्षण के दौरान संस्थागत प्रसवों की जानकारी करने पर पाया गया कि माह अप्रैल 2019 से अब तक यहाॅ पर 237 प्रसव कराये गये हैं। जबकि गत माह अक्टूबर में होने वाले प्रसवों की संख्या 22 है। यहाॅ पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर कक्ष का निर्माण अपूर्ण पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था मेसर्स आर.पी. ग्रुप आॅफ कान्सट्रक्शन से तत्काल अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराया जाय। संस्था द्वारा किसी प्रकार की हीला-हवाली करने पर कठोर कार्रवाई अमल में लायें। बीडीओ फखरपुर को निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र के प्रवेश द्वार के सम्मुख स्थित सी.सी. मार्ग को ठीक करा दें। श्री कुमार ने स्वास्थ्य केन्द्र में गार्डनिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया। ब्लाक संसाधन केन्द्र कैसरगंज (कुण्डासर) के निरीक्षण के दौरान बच्चों में वितरण के लिए प्राप्त हुए स्वेटर की गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिया कि मूल्य व क्वालिटी का सत्यापन करा लिया जाय। बीआरसी परिसर में निर्मित अपूर्ण प्रशिक्षण हाल के निरीक्षण के दौरान बीएसए को निर्देश दिया गया कि विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि इस भवन के निर्माण को पूर्ण कराकर इसको उपयोग में लाया जा सके। स्वास्थ्य उप केन्द्र व आरोग्य केन्द्र मदरहा के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसवों की संख्या कम पाये जाने पर एएनएम को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। प्रसवों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यहाॅ पर गत माह अक्टूबर में मात्र 08 प्रसव हुए हैं। जबकि भवन निर्माण का उत्कृष्ट कार्य कराये जाने के लिए ग्राम प्रधान भखरौली कनपुरवा श्रीनारायण वर्मा को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उप केन्द्र परसेण्डी का निरीक्षण कर यहाॅ की व्यवस्थाओं तथा प्रसवों की संख्या इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान यहाॅ पर भी गत माह में अपेक्षाकृत प्रसवों की संख्या कम मात्र 15 पाये जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि स्थिति में सुधार न आने पर यहाॅ से एएनएम को हटा दिया जाय। स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद ग्रामवासियों से स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर लोगों द्वारा जिलाधिकारी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को श्री कुमार ने निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव हेतु लोगों को जागरूक करें तथा स्वास्थ्य उप केन्द्र की गार्डिनिंग करायें। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के आस-पास आरोग्य केन्द्र की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराये जाने का भी निर्देश दिया। श्री कुमार ने आॅगनबाड़ी केन्द्र परसेण्डी का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर तेजवन्त सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी फखरपुर डाॅ. प्रत्यूष सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






