बहराइच। विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं में जान-व-माल के नुकसान को न्यून से न्यूनतम किये जाने के उद्देश्य से आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में आपदा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसके अन्तर्गत अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को भूकम्प, अग्निकाण्ड, वज्रपात, सर्पदंश इत्यादि से बचाव तथा प्राथमिक उपचार की जानकारी प्रदान की जायेगी। नगर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में आपदा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निर्धारित रोस्टर की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि 11 नवम्बर को प्राथमिक विद्यालय बशीरगंज, 13 को वज़ीरबाग, 14 को छावनी, 15 को अमीरमाह, 16 को गुलामअलीपुरा-प्रथम, 18 को गुलामअलीपुरा-द्वितीय, 19 को डिगिहा, 20 को हमज़ापुरा, 21 को चाॅदपुरा (प्राचीन), 22 को चाॅदपुरा (नवीन), 23 को पुलिस लाइन, 25 को पुलिस लाइन-प्रथम, 26 को पुलिस लाइन-द्वितीय, 27 को बख्शीपुरा, 28 को सिंघापरासी, 29 को खत्रीपुरा व 30 नवम्बर 2019 को बड़ीहाट-प्रथम में आपदा प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 02 दिसम्बर 2019 को प्राथमिक विद्यालय बड़ीहाट-द्वितीय, 03 को काज़ीपुरा-प्रथम, 04 को काज़ीपुरा-द्वितीय, 05 को शखैय्यापुरा, 06 को गुदड़ी, 07 को बख्शीपुरा-प्रथम, 09 को बख्शीपुरा-द्वितीय, 10 धनकुट्टीपुरा, 11 को सलारगंज-प्रथम, 12 को सलारगंज-द्वितीय, 13 को राजकीय कालोनी, 16 को नाज़िरपुरा व 17 को कानूनगोपुरा उत्तरी, 18 को कानूनगोपुरा दक्षिणी, 19 को ढपालीपुरवा व 20 दिसम्बर 2019 को प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा में आपदा प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि 21 दिसम्बर 2019 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाज़िरपुरा-प्रथम, 23 को गुलामअलीपुरा-प्रथम, 24 को गुलामअलीपुरा-द्वितीय, 26 को काज़ीपुरा, 27 को शखैय्यापुरा, 28 को दरगाह शरीफ, 30 को अमीरमाह, 31 को पुलिस लाइन-द्वितीय, 03 जनवरी 2020 को पुलिस लाइन-प्रथम, 04 को अकबरपुरा व 06 दिसम्बर 2019 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय वज़ीरबाग में आपदा प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






