बहराइच। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच सुशील कुमार द्वितीय के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में 14 दिसम्बर, 2019 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 4ः00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वधान में सिविल कोर्ट परिसर मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया है। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ईश्वर शरण कनौजिया ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जनपद न्यायालय में लम्बित आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, वैवाहिक वादों, श्रम वादांे, भूमि अधिग्रहण वादांे, विद्युत एवं जल बिल विवाद, सर्विस में वेतन सम्बन्धित विवाद सेवानिवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित विवाद, अन्य सिविल वादों किराया, सुखाधिकार, व्यादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद तथा प्रीलिटीगेशन, टेलीफोन बिल्स प्रकरणों आदि वादों के निस्तारण करायें। श्री कनौजिया ने जन सामान्य से अपील की है कि 14 दिसम्बर 2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






