बहराइच। कल्याण विभाग के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स योजनाऐं संचालित की जा रही हैं। जिसमें छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने तथा संस्थान स्तर से अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि भारत सरकार द्वारा 15 नवम्बर, 2019 तक निर्धारित की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने छात्रों एवं शिक्षण संस्थानों से अपेक्षा की है कि छात्रवृत्ति से सम्बन्धित समस्त औपचारिकताएं समय अन्तर्गत पूर्ण कर कार्यालय को उपलब्ध कराये। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी के लिए गेंद घर स्थित जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर अन्य जानकारी प्राप्त कर कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






