बहराइच। आज दिनांक 02.11.2019 को मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटर साईकिल चोरी करके नेपाल राष्ट्र ले जाकर बेचने जा रहा है जो आज कस्बा नवाबगंज होते हुए नेपाल बार्डर ले जाने वाला है इस सूचना पर विस्वास करके मैं SSI अनिल कुमार का0 पवन यादव के छेदागांव मोड़ पर उक्त व्यक्ति को मय चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 219/19 धारा 41/411 IPC पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
बरामदगी का विवरण –
1. मो0सा0 TVS SPORT नम्बर UP 40 M 0153
गिरफ्तार अभियुक्त
1 मनोज कुमार वर्मा पुत्र अलखराम वर्मा नि0 लक्ष्मनपुर भदबारा थाना को0 नानपारा बहराइच
गिरफ्तारी करने वाले टीम का नाम-
1.SSI श्री अनिल कुमार थाना नवाबगंज जनपद बहराइच।
2.का0 पवन यादव थाना नवाबगंजजनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






