बहराइच। अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान में लूट की घटना को कारित करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी हेत डा0 गौरव ग्रोवर पलिस अधीक्षक बहराइच ने संतोष कुमार सिह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा को दिये गये निर्देश के अनक्रम में आज थाना नानपारा क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने वाले अन्तर्राज्यीय दो लुटेरे गिरफ्तार हुए साथ ही मय लूट के रुपये, चार पहिया वाहन इनोवा, एक अदद मो0 फोन एक अदद झोला व बैग भी बरामद हुआ है। रबिन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा अरुण चन्द्र के निर्देशन में मै प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिह मय स्वाट टीम प्रभारी बहराइच जयनरायण शुक्ला मय हमराही टीम के दिनांक 2. 11. 2019 की रात्रि में सुराग रसी पता रसी व सविलान्स की मदद व मुखविर खास की सूचना के आधार पर कडवा मोड मिहीपुरवा रोड मण्डी समिति के सामने समय 00. 30 बजे दिनाक 14. 10. 2019 को नानपारा के निवासी फल व सब्जी व्यापारी वलीम पुत्र सलीम व उसके साथी से वाहन सं0 DL3CBKO911कार से नानपारा से रुपईडीहा रोड पर जाते समय लटे गये रुपयों के साथ अभियुक्तगणा का पकड कर इनके कब्जे से उपरोक्त लूट की गयी धन राशि बरामद की गयी।
नाम पता अभियुक्तगण
1. ज्योति सिह उर्फ राजू पुत्र स्व0 डोरी सिह निवासी ग्राम करमपुर ठाकुरान थाना भोजीपुरा जनपद बरेली हाल पता कैनाल कालोनी बनबसा जिला चम्पावत उत्तराखण्ड।
2. मनोज कश्यप पुत्र राम बहोरन कश्यप निवासी खनपुरा थाना कलान जिला शहजहांपुर हाल पता नई बस्ती मीना बाजार थाना बनबसा जिला चम्पावत उत्रराखण्ड।
बरामदगी : – मु0अ0सं0 895 / 19 धारा 392, 411, 364, 120 बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित लूटी की गयी 34 लाख 20 हजार रुपया।
2- 01 अदद इनोवा कार।
गिरफ्तारी टीम का विवरण :
1. SHO संतोष कुमार सिह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
2. उ0नि0 शिव कुमार यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
3. हे0का0 सदाशिव यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
4. क0आ0 / हे0का0 मो0 फैय्याज थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
5. आरक्षी रविशंकर पाण्डेय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
6. आरक्षी मनोज कुमार यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
7. आरक्षी संजीव कुमार थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
8. आरक्षी अजय कुमार यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
9. आरक्षी पंकज यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
10. आरक्षी विनय यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
स्वाट टीम
1. स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक जयनरायनण शुक्ला
2. हे0का0 काजी अख्तर
3. आरक्षी जितेन्द्र यादव
4. आरक्षी ज्ञान बहादुर सिह
5. आरक्षी नवनीत मिश्रा
6. आरक्षी नितिन अवस्थी
7. आरक्षी रवि यादव
8. आरक्षी सुनील यादव
9. आरक्षी अख्तर अहमद
10. आरक्षी प्रदीप
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






