बहराइच। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार के कुशल नेतृत्व तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव ईश्वर शरण कन्नौजिया के निर्देशन में ए.डी.आर. भवन बहराइच में इलाहाबाद बैंक की विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत में कुल 13882 नियत वादांे/मामलों में से 156 वादों/मामलांे का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर किया गया तथा निस्तारित वादों एवं प्री-लिटिगेशन बैंक वसूली के सेटेलमेण्ट की कुल धनराशि रुपये 01 करोड़ 97 लाख (रू. एक करोड़ सत्तानबे लाख) मात्र है। सचिव श्री कन्नौजिया ने बताया कि विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत को सफल बनाने में बैंक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






