बहराइच। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) उप निर्वाचन 2019 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के रवीन्द्र कुमार सिंह सहित जनपद के अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा मतदान व्यवस्था के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उनके समकक्ष पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेते रहे तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इसके अतिरिक्त आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार, डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह तथा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद के लिए नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक बी.के. पांड्या भी क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेते रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानों पर लोगों से अपील की कि वोट देने के बाद वह अपने घरों की ओर प्रस्थान करें तथा अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र के आस-पास भीड़ न लगायें। भ्रमण के दौरान पोलिंग एजेन्ट्स को भी हिदायत दी गयी कि वह मतदान केन्द्र के अन्दर बैठकर प्रक्रिया को देखते रहें, अनावश्यक रूप से इधर-उधर न घूमें। मतदान केन्द्र पर मौजूद सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन न ले जाने हेतु सख्ती से अमल कराया जाय और यह सुनिश्चत किया जाय कि मतदान केन्द्र के अन्दर मौजूद किसी एजेन्ट के पास मोबाइल न रहे। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जहाॅ जिलाधिकारी मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर मतदान प्रतिशत, मतदान कार्मिकों तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहे थे तो वहीं पुलिस अधीक्षक मतदान कक्ष के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षा कार्मिकों को शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। निरीक्षण के दौरान सभी ज़ोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से स्वयं भी भ्रमण शील रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस आफिसर भी बेहतर तालमेल के साथ निरन्तर भ्रमणशील रहें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सीमा क्षेत्र पर स्थापित बैरियर्स का भी निरन्तर भ्र्रमण करते रहे और जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में स्थापित कमाण्ड सेन्टर से पल-पल की जानकारी प्राप्त करते रहे। उल्लेखनीय है कि मतदान के प्रथम 02 घण्टे में प्रातः 09ः00 बजे तक 11ः00, पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक 21.00, अपरान्ह 01ः00 बजे तक 32.00, अपरान्ह 03ः00 बजे तक 40.00 तथा अपरान्ह 05.00 बजे तक 49.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार पूर्वान्ह 07ः00 बजे से अपरान्ह 06ः00 के मध्य मतदान का समय निर्धारित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






