Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 30, 2025 7:01:54 AM

वीडियो देखें

बहराइच। स्कूली बच्चों के लिये आयोजित हुआ पांच दिवसीय दन्त परीक्षण शिविर

बहराइच। स्कूली बच्चों के लिये आयोजित हुआ पांच दिवसीय दन्त परीक्षण शिविर
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता  की रिपोर्ट

बहराइच। सेठ एम0 आर0 जयपुरिया स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए पाँच दिवसीय निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन लॉयन्स क्लब बहराइच सिटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ। शिविर में बहराइच जिले के प्रसिद्ध दंत विशेषज्ञ डॉ0 सचिन अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम ने लगभग 450 विद्यार्थियों का दंत परीक्षण कर दवायें व दाँतो की सुरक्षा के उपायों पर जानकारी दी। डॉ0 सचिन अग्रवाल ने स्मार्ट क्लास के माध्यम से बड़े ही रोचक ढंग से दांतों में होने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि हमारे दांतों में सड़न है तो उसका असर हमारे हृदय पर होता है तथा यदि गर्भवती महिला के दांतों में सड़न या तकलीफ हो तो होने वाले बच्चे पर भी इसका असर पड़ सकता है। डॉ0 अग्रवाल ने बताया कि दांतों से सम्बन्धित पायरिया नामक रोग हो सकता है। दांतों से खून आना, मसूड़ों में सूजन एवं दुर्गंध आदि लक्षण दिखाई देते हैं। साथ ही फ्लोरीन का हमारे दांतों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। कोल्ड ड्रिंक और फास्ट फूड भी हमारे दांतों के लिए बेहद हानिकारक है। ब्रश करने के तरीकों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमें हल्के हाथों से ब्रश करना चाहिए। दांतों पर अत्यधिक दबाव नहीं डालना चाहिए। हर तीन महीने में हमें अपना ब्रश बदल देना चाहिए। 45 डिग्री का कोण बनाते हुए दांतों को अंदर एवं बाहर दोनों ओर से कम से कम तीन मिनट तक ब्रश से साफ करना चाहिए। सेठ जयपुरिया विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि यदि हमें सुंदर और चमकीले दांत चाहिए तो हमें निरंतर इनकी देखभाल करना होगा। हमारे दांतों की सफाई के अलावा जीभ की भी सफाई जरूरी है, जिससे मुंह से दुर्गंध नहीं आती है। उंगली या ब्रश से धीरे-धीरे मसूड़ों को मालिश करने से वे मजबूत होते हैं। हमें दांतों की सफाई व सुरक्षा का हर संभव प्रयास करना चाहिए। हमें ज्यादा मीठी व स्टार्च वाली चीजें नहीं खानी चाहिए। डेंटल कैम्प में लायन आदर्श अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, श्यामकरन टेकडीवाल,कमल शेखर गुप्ता अजय अग्रवाल, सुनील टेकडीवाल, सुमित गोयल, हनुमान गोयल, राकेश मित्तल,अध्यक्ष नीलेश तायल, सचिव राजेश अग्रवाल कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के पूरे स्टॉफ एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *