बहराइच। जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग श्रीमती रेणुका कुमार ने अपरान्ह लगभग 01ः30 बजे विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय यादवपुर का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, जूता-मोजा, यूनिफार्म, स्कूल बैग, पुस्तक वितरण, परिसर की साफ-सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता इत्यादि की ज़मीनी हकीकत का जायज़ा लिया। विद्यालय पहुॅचकर श्रीमती रेणुका कुमार ने विद्यालय के बच्चों के लिए मीनू के अनुसार तैयार की गयी तहरी को चख कर उसकी गुणवत्ता को परखते हुए मिड-डे-मील की तारीफ की। श्रीमती कुमार ने रसोईघर का निरीक्षण करते हुए वहाॅ पर उपलब्ध तेल, मसालों, दावल व चावल इत्यादि की क्वालिटि को चेक करते हुए खाद्यान्न की गुणवत्ता तथा बेहतर रख-रखाव की तारीफ की। उन्होंने विद्यालय के हरे भरे भौतिक परिवेश, रंग-बिरंगे फूलो से सजी फुलवारी तथा किचेन गार्डेन को देखकर बहुत खुश हुई और जिम्मेदार स्टाफ को बधाई दी। नोडल अधिकारी श्रीमती रेणुका कुमार विद्यालय की स्मार्ट क्लास देख कर बहुत प्रभावित हुई। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कक्षा 02 के बच्चों से शब्द बनवाये और कक्षा 05 के बच्चों से ‘‘द् क्लाक सेज लेसन’’ पढ़वाया जिसे बच्चों द्वारा धारा प्रवाह तरीके से बढ़ दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों विशेषकर छात्राओं से अंग्रेज़ी में साधारण बातचीत भी की। विद्यालय से चलते समय उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एस.के. तिवारी के मार्गदर्शन में पूर्व मा.वि. व प्रा.वि. के प्रधानाध्यापक शहाना बेगम व राजेश पाण्डेय तथा अन्य शिक्षण स्टाफ द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय चाईपुरवा-द्वितीय का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नोडल अधिकारी श्रीमती कुमार ने विद्यालयों के निरीक्षण के पश्चात जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित 100 बेडेड मेटरनिटी विंग (महिला चिकित्सालय) का निरीक्षण करते हुए वार्ड एवं प्रसव कक्ष का अवलोकन करते हुए भर्ती मरीज़ों व तीमारदारों से चिकित्सालयों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान श्रीमती कुमार ने चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह, प्रबन्धक डाॅ. ज्योत्सना सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. हीरा लाल यादव मौजूद रहे। चिकित्सालय के निरीक्षण के पश्चात श्रीमती रेणुका कुमार ने जिला कारागार पहुॅच कर महिला बैरक का निरीक्षण कर जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि महिला बन्दियों के स्वास्थ्य तथा मेन्टल स्ट्रेस को कम करने के लिए योगाभ्यास का प्रबन्ध करायें। जिला कारागार की साफ-सफाई पर नोडल अधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






