बहराइच। आॅल बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में आयोजित 30 दिवसीय सेलफोन रिपेयर्स एण्ड सर्विसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कमाण्डेन्ट 70वी वाहिनी बहराइच मोबी लौरेम्बम के प्रतिनिधि मुख्य आरक्षी रजनीश सक्सेना व वरिष्ठ प्रवक्ता अजीत कुमार शर्मा की उपस्थिति में 23 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी रजनीश सक्सेना ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से बेराज़गार युवकों को अपना खुद का स्वरोज़गार स्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों के कारण बेरोजगारी युवा को नकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने से रोका जा सकता है। वरिष्ठ प्रवक्ता श्री शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए मुद्रा आदि ऋण योजनाओं के माध्यम से अपने रोज़गार को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में हुई परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों पूरन, दीपक कुमार व अभय कुमार सिंह को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश कसौधन, प्रशिक्षक शिवम बाजपेयी, कार्यालय सहायक सनी कुमार व अतुल सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






