बहराइच। बादी खूंटी पुत्र सुब्बा खान निवासी सुभान पुरवा दाखिला पिपरा थाना राम गांव जनपद बहराइच द्वारा सूचना दी गई कि मेरा लड़का अफजल उर्फ मुखिया जो 9 10 2019 की रात्रि से गायब था उसकी लाश मोलहे सेख के पुराने मुर्गी फार्म पर मिली है जिसकी किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दिया गया है उक्त सूचना पर थाना राम गांव में मुकदमा अपराध संख्या 375 19 धारा 302 भा द वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश में व श्री रविंद्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शंकर प्रसाद क्षेत्राधिकारी महसी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष राम गांव को उक्त हत्या का सीन अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थानाध्यक्ष राम गांव मुकेश कुमार सिंह द्वारा उक्त हत्या की विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए मृतक अफजल उर्फ मुखिया के बारे में तथा उसके दिनचर्या के बारे में जानकारी ली गए तथा मृतक के मोबाइल पर आई आखरी कार के बारे में सर्विलांस से भी जानकारी ली गई तो प्रकरण आशनाई का पाया गया जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर हत्या कान में प्रकाश में आए अभियुक्त रहीस उर्फ रईस पुत्र अकबर खान निवासी सुभान पुरवा दाखिला पिपरा थाना राम गांव बहराइच को दिनांक 12 अगस्त 2019 को धर्म कुंडा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल व मृतक का टूटा जला मोबाइल एवं हत्या के समय अभियुक्त द्वारा पहने कपड़े के जले अवशेष को बरामद किया गया पूछताछ पर अभियुक्त रहीस और रईस खाँ द्वारा उक्त घटना ने अपनी पत्नी बंदरिया और रूबीना को भी सम्मिलित होना बताया गया जिसे आज दिनांक 1310 2019 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का नाम पता 1 रहीस उर्फ रईस खाँ पुत्र अकबर खान निवासी सुभान पुरवा दाखिला टेपरहा थाना राम गांव बहराइच 2. बंदरिया उर्फ रुबीना पत्नी रहीस उर्फ रईस खां निवासी सुभान पुरवा दा.टेपरहा थाना रामगांव बहराईच।
पूछताछ का विवरण: पूछताछ के दौरान अभियुक्त रईस खान ने बताया कि वह सुभानपुरा का रहने वाला है मिर्तक अफजल उर्फ मुखिया मेरे ही गांव का है अफजल मेरी पत्नी बंदरिया से छेड़खानी करता था जबरदस्ती बात करता था और मिलने के लिए बुलाता था यह बात मेरी पत्नी ने मुझे बताई थी जिस पर मैंने अफजल को कई बार समझाया भी था लेकिन वह नहीं माना दिनांक 9:10 2019 100 महीने रात में करीब 11:15 बजे अपनी पत्नी से अफजल के मोबाइल पर फोन कर मोलहे के मुर्गी फार्म के पास धान के खेत में अफजल को बुलाने को कहा जिस पर मेरी पत्नी ने फोन करके अफजल को बुलाया था मैं पहले से ही धान के खेत में छिपा बैठा था जैसे ही अफजल खेत में आया मैंने उसके ऊपर हमला बोल दिया और जमीन पर पटक दिया मेरी पत्नी ने उसका पैर दबोच लिया फिर मैंने अपने साथ लाये चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दीऔर लाश को अपनी पत्नी की मदद से उठा कर मोलहे के पूराने मुर्गी फार्म पर दिवार के किनारे घास फूस मे छिपा दिया और घर चला आया। अगले दिन मैंने अपना खून से सना हुआ कपडा तथा मृतक अफजल का मोबाइल खाले पुरवा जाकर खेत में जला दिया था तथा चाकू को साफ कर रही नहर के किनारे छिपा दिया था।
बरामदगी:-1 एक.अदद.आला कत्ल(लोहेका चाकू) 2 मृतक के टूटे व जले मोबाईल के अवशेष। 3 अभियुक्त के जले हुए कपडों के अवशेष 4.अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण।
1. एस ओ श्री मुकेश कुमार सिंह थाना रामगांव जनपद बहराइच
2- उपनिरीक्षक श्री गौरव सिंह थाना राम गांव जनपद बहराइच
3. हेड कांस्टेबल अखलाक अहमद थाना राम गांव जनपद बहराइच
4. कांस्टेबल शिवा थाना राम गांव जनपद बहराइच 5. कांस्टेबल मोहित कुमार थाना राम गांव जनपद बहराइच 6. कांस्टेबल व्यास मुनि थाना राम गांव जनपद बहराइच 7 महिला आरक्षी अलका वर्मा थाना राम गांव बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






