बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से चिन्हित मतदान केन्द्रों पर तैनात किये गये माइक्रोआब्ज़र्वर को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक बी.के. पांड्या ने कहा कि उप निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराना माइक्रोआब्ज़र्वर की जिम्मेदारी है। यदि कहीं पर कोई प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आता है तो उसकी जानकारी निर्वाचन कन्ट्रोल, उच्चाधिकारियों के साथ-साथ उन्हें भी उपलब्ध करायेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रेक्षक श्री पांड्या ने कहा कि निर्वाचन की शुचिता, निष्पक्षता, गुणवत्ता व समयबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माईक्रोआब्ज़र्वर की तैनाती की गयी है। उन्होंने सभी का आहवान्ह किया कि इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य को चुनौती के रूप में स्वीकार करें। प्रेक्षक ने कहा कि आयोग ने माईक्रोआब्ज़र्वर को इसलिए नियुक्त किया है कि कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर आपकी रिपोर्ट से स्थानीय कर्मचारियों की रिपोर्ट को क्रास चेक किया जा सके। उन्होंने सुझाव दिया कि माईक्रोआब्ज़र्वर रिपोर्ट के किसी भी कालम को रिक्त नहीं छोड़ेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गये उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी देते हुए प्रेक्षक ने बताया कि माईक्रोआब्ज़र्वर पोलिंग पार्टी का अंग न होकर प्रेक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर सभी प्रक्रियाओं को वाच करेंगे और उसकी टाइमिंग को अपने प्रपत्र पर भरते रहेंगे। उन्होंने बताया कि माईक्रोआब्ज़र्वर को माॅकपोल अपने सामने सम्पन्न कराना है, मतदान कब प्रारम्भ हुआ और अन्तिम मतदाता ने किस समय अपना वोट डाला, अपरान्ह तीन, चार व पाॅच बजे मतदान केन्द्र पर कितने लोग लाईन में लगे हुए थे, ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट कब-कब मतदान केन्द्र पर भ्रमण के लिए पहुॅचें, पोलिंग एजेन्ट को पीठासीन अधिकारी द्वारा बैलेट व कन्ट्रोल यूनिट का नम्बर दिया गया अथवा नहीं, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय सही प्रकार से अपना कार्य कर रहे हैं या नहीं, वोटिंग कम्पार्टमेन्ट इस तरह से बनाया गया है कि वोट की गोपनीयता कायम रहे, पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्र से कब रवाना हुई इत्यादि से सम्बन्धित सूचनाओं को आयोग द्वारा दिये गये प्रपत्र पर भरना होगा।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि 23 सेन्टर पर माईक्रोआब्ज़र्वर की तैनाती की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. चन्द्र कुमार वर्मा, सहायक अभियन्ता डीआरडीए आफताब हसन ने भी मौजूद माईक्रोआब्ज़र्वर्स को ई.वी.एम. संचालन, वीवी पैड के साथ-साथ सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में व्यवहारिक व तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






