बहराइच। उप जिलाधिकारी सदर बहराइच राम चन्द्र यादव ने विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया, हुजुरपुर व तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत सभी पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय योजना के कार्ड धारकों को जानकारी दी है कि जिन राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड मंे आधार फीड नहीं है, अथवा आधार फीड है परन्तु एक भी आधार सीड नही हैं, ऐसे लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित उचित दर विक्रेता की दुकान के मुख्य भाग पर चस्पा करा दी गयी है। सम्बन्धित कार्ड धारक चस्पा सूची को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने आधार कार्ड की छायाप्रति तत्काल अपने उचित दर विक्रेता, जिला पूर्ति कार्यालय अथवा तहसील सदर बहराइच के कार्यालय में 17 अक्अूबर 2019 तक प्रस्तुत कर दें, ताकि उनके राशन कार्डों पर आधार फीड/सीड करने की कार्यवाही की जा सके। जिससे सभी लाभार्थियों का निशानी अंगूठा ई-पाॅस मशीन पर लग सकें और बिना किसी असुविधा के विक्रेता के यहां से उन्हें मानक के अनुसार निर्धारित मूल्य पर खाद्यान्न प्राप्त होता रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






