बहराइच। जनपद की शिक्षा व्यवस्था के उन्मुखीकरण के उद्देश्य से राम तेज भगौती प्रसाद महाविद्यालय में कालेज के प्राचार्य सुशील कुमार सिंह व जयंतधर द्विवेदी की उपस्थिति में पिरामल फाउण्डेशन की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को 21वीं सदी की शिक्षा व्यवस्था की आवश्यकताओं के अनुसार दक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में फाउण्डेशन की ओर से रिसोर्स पर्सन के तौर पर निसर्ग व जेनिफर द्वारा आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित किये गये सूचकांक इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी साथ ही छात्र-छात्राओं को दूसरे चयनित विद्यालयों के छात्र अधिगम स्तर में वृद्धि के लिए एक वालेन्टियर्स के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि दूसरे विद्यालय भी अपने गुड वर्क के द्वारा एक आदर्श विद्यालय साबित हो सकें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






