बहराइच। खरीफ 2019 मौसम में फसल अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम हेतु 01 अक्टूबर 2019 को मा. राष्ट्रीय हरित अधिकरण में हुई सुनवाई के उपरान्त दिय गये निर्देशों के अनुपालन में फसल अवशेष जलाये जाने से हो रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पराली/कृषि अपशिष्ट के जलाने की रोकथाम तथा इसके नियमित अनुश्रवण के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेल का गठन कर दिया गया है। जिला स्तर पर गठित सेल के सदस्य सचिव जिला कृषि अधिकारी, बहराइच तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप कृषि निदेशक व जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






