बहराइच। जनपद में स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जमीनी क्रियान्वयन का जायजा लेने के उद्देश्य से भारत सरकार की उच्च स्तरीय कामन रिव्यू मिशन (सीआरएम) टीम के 16 से 23 अक्टूबर, 2019 के मध्य प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जनपद स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर कराने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला स्तरीय टीमों के निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को प्रत्येक दशा में 12 अक्टूबर तक दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय टीमों द्वारा पुनः 12 अक्टूबर को निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह को निर्देश दिया कि सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों से समन्वय करते हुए उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान कर कमियों को दूर कराये। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों का स्वयं भी निरीक्षण करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, पीडी अनिल कुमार सिंह, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीसीपीएम एनएचएम मोहम्मद राशिद, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






