बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ जिला चिकित्सालय, 100 बेडेड नवीन चिकित्सालय ब्लाक व मैटरनिटी विंग जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय परिसर पहुॅच कर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम मैटरनिटी विंग का सघन निरीक्षण करते हुए लिफ्ट, चिकित्सालय के शौचालय, वार्डों की साफ-सफाई, जलापूर्ति इत्यादि का सघन निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अधि.अभि. को निर्देश दिया कि अवर अभियन्ता स्तर के अधिकारी की देख-रेख में कम से कम 50 लोगों को लगाकर तत्काल अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में उन्होंने सहायक अभियनता डीआरडीए आफताब हसन को निर्देश दिया कि यहाॅ पर कराये जाने वाले कार्यों का पर्यवेक्षण करते रहें। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह को निर्देश दिया कि चिकित्सालय के संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराएं। मैटरनिटी विंग की प्रबन्धक डाॅ. ज्योतना सिंह को निर्देश दिया गया कि चिकित्सालय में शासन द्वारा अनुमन्य सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित करायी जायें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने 100 बेडेड नवीन चिकित्सालय तथा जिला पुरूष चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों इत्यादि का भी निरीक्षण कर वार्डों की साफ-सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला चिकित्सालय परिसर में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सम्मुख स्थित पार्क का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्देश दिया कि पार्क में गेट लगाकर सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जाये। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. हीरा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






