बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षक अवनीश तिवारी ने निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति के साथ निर्वाचन/शिकायत कन्ट्रोल तथा सी-विजिल एप काउन्टर तथा वीडियो अवलोकन टीम कक्ष का निरीक्षण कर व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ तथा सी-विजिल काउण्टर के निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गयी कि अब तक कुल 33 शिकायतें आन लाइन प्राप्त हुई जिसमें से 23 का निस्तारण करा दिया गया जबकि 10 के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही की जी रही है। व्यय प्रेक्षक कोबताया गया कि अब तक कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं है। व्यय प्रेक्षक श्री तिवारी ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूप पर उपलब्ध पंजिकाओं का अवलोकन कर निस्तारण के सम्बन्ध में की गयी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात व्यय प्रेक्षक ने जिला सूचना कार्यालय के स्थापित वीडियो अवलोन टीम कक्ष का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि विधानसभा उप निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना कर दी गयी है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-239201 तथा 05252-239205 है। इसके अतिरिक्त तहसील नानपारा में स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05253-232203 है जिसके प्रभारी एबीएसए बलहा तथा तहसील मोतीपुर में स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 9621984265 है, जिसके प्रभारी एबीएसए मिहींपुरवा हैं। उप निर्वाचन की अवधि के दौरान स्थापित कन्ट्रोल रूम राउण्ड-द-क्लाक (चैबिसो घण्टे) कार्य करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






