बहराइच। आॅल इण्डिया मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब व जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में जिला कारागार बहराइच में निरूद्ध बन्दियों के लाभार्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगभग 700 मरीज़ों की जाॅच तथा दवाओं का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर के साथ दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात फीता काटकर चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया। चिकित्सा शिविर के दौरान रोटरी क्लब के सौजन्य से कारागार में निरुद्ध सभी महिला बंदियो को उनकी दैनिक उपयोग की एक-एक किट प्रदान की गयी तथा बंदियो के मध्य फल का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कुमार ने शिविर आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई काज नहीं है। उन्होंने कहा कि कारागार में निरूद्ध बन्दियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी से बन्दियों को बहुत लाभ होगा। श्री कुमार ने कहा कि महिला बन्दियों को किट वितरित करने से भी उन्हें काफी सुविधा होगी तथा अनुकूल प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। उन्होंने जेल में निरूद्ध बन्दियों का आहवान किया कि जेल को सुधार गृह की भांति ट्रीट करें और यहाॅ से निकलते समय इस बात का संकल्प लें कि आप भी समाज के लिए ऐसे ही मिसाली कार्य करें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने जिला कारागार में आदर्श पुस्तकालय की स्थापना के कारागार प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि अच्छी पुस्तके सदैव मानव की दोस्त रही है। विशेषकर जेल जैसी परिस्थितियों में बन्दियों के सुधार में पुस्तकें अनमोल उपहार साबित हो सकती हैं। जिला कारागार में बन्दियों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था पर भी संतोष व्यक्त करते हुए बन्दियों का आहवान किया कि पुस्तकालय एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठायें। श्री कुमार ने जेल की चहारदीवारी के अन्दर कराये गये ग्रीर्नी कार्य की भी सराहना की। पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए सभी स्टेक होल्डर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों के दुखः व तकलीफ को दूर करना सबसे पुनीत कार्य कार्य है। उन्होंने आयोजनों की निरन्तरता भी भविष्य में बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद समाज सेवी बी.के. सिंह ने बन्दियों के लिए चश्मे बनवाये जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अन्त में जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी जेलर एस के त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. एस.के. वर्मा, आई.एम.ए. के डा. अनिल केडिया, डाॅ. प्रवीन अग्रवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील केडिया व सचिव परमेश बंकर, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी इनर व्हील क्लब के डाॅ. मंजू पाण्डेय, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि कुलभूषण अरोड़ा, करागार अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, जेलर वी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार, चिकित्साधिकारी डाॅ. मृत्युंजय पाठक, रवीन्द्र शुक्ल, पुष्पेन्द्र कुमार शुक्ल, ब्रहमानन्द सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






