बहराइच। आज बहराइच शहर के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है सफाई कर्मी सही ढंग से सफाई नहीं करते। आपको बता दें कि स्टेशन, छोटी बाजार, छावनी चौराहा, चांदपुरा चौराहा, नानपारा बस स्टैंड, रोडवेज बस अड्डा चौतरफा गंदगी फैली हुई है। कारण समय से कचरा न उठाया जाना। और उठाते है भी तो ऐसे समय पर जिस समय पर लोग अपने घरों से बहार निकल कर रोजगार की खोज करने के लिए निकलते है। सुबह के वक्त जब लोग घर से बहार निकल कर रोजगार करते है तो कही छात्र अपने कालेज या स्कुल के लिए निकलते है। तभी नगर पालिका प्रशासन को सफाई की याद आती है जिससे लोगों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ता है। और ऐसे में भागम मची रहती है चूँकि हर व्यक्ति को अपने काम या स्कूल में समय पर पहुंचना होता है.अब ऐसे में समय का ध्यान न रखते हुए अगर कचरा उठाने का कार्य किया जायेगा तो हादसों के बढ़ने चांस बना रहता है। कचरा उठाने का निर्धारित समय न होने के कारण लोगो को तो परेशानोयों का सामना करना पड़ता ही है साथ ही साथ सफाई भी बस नाम करने वाली होती हो पति है। स्वच्छ भारत मिशन की बात करें तो ये सवाल लाजमी है कि क्या ऐसे ही जनता को परेशान करके पूरा किया जायेगा पीएम मोदी मोदी का सपना, वो भी आधा अधूरा? जी नहीं, बिलकुल नहीं पूरा हो सकता है ऐसे पीएम का सपना बस जनता के धन की बर्बादी भले ही की जा सकती हो। नगर पालिका प्रशासन यदि चाहे तो सुबह जल्दि ही सफाई कर्मियों को काम पर लगा सकता है, पर नहीं शायद उनकी ड्यूटी का भी टाइम भी ऐसे ही समय पर निर्धारित होगा जबकि क्षेत्र में भागम भाग मची रहती है। कुछ भी हो पर समस्या का निवारण होना आवश्यक है जिसके लिए बहराइच नगर पालिका के चेयरमैन को ACरूम से बहार निकल कर क्षेत्र का जायजा लेना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






