बहराइच। 2 अक्टूर 2019 को भारत के दो महापुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पूरे भारत वर्ष में मनायी गयी जिसके तहत मा. प्रधानमंत्री द्वारा फिट इण्डिया प्लागिंग रन का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके अन्तर्गत प्रातः 06 बजे नगर पालिका बहराइच के अधि. अधि. व अध्यक्ष के नेतृत्व में प्लागिंग रन का आयोजन किया गया। पश्चात् झण्डा रोहण का कार्यक्रम व देश भक्ति गीतों के साथ दोनो महापुरूषों के जीवन व उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर को स्वच्छ रखने में निरन्तर परिश्रम करने वाले सफाई मित्र राममिलन व गंगा प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत अधि. अधि. पवन कुमार, अध्यक्ष रूबीना रेहान तथा कर अधीक्षक आशुतोष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वच्छता शपथ ली गयी व नगर वासियों को जागरूक करने हेतु विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी व नगर वासियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी व प्लास्टिक मुक्त दीवाली मनाये जाने का संदेश दिया गया। जिसमंे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी, सभासदगण, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) खाद्य एवं सफाई निरीक्षकांे, कर्मचारियों व नगरवासियों का पूर्ण सहयोग रहा। इसी प्रकार जिला कारागार बहराइच में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस प्रकार प्रधान गेट के बाहर जेल अधीक्षक एएन त्रिपाठी द्वारा ध्वजहारोहण किया गया। कार्यक्रम स्ािल पर जेल के वयोवृद्ध राधेश्याम, केशवराम तिवारी व आलमगीर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिला कारागार में निरुद्ध सिद्वदोष बंदीगण नौरंग उर्फ नाजिर पुत्र समद अली, दीपक वर्मा पुत्र राम जियावन को कारागार से रिहा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जेल अधीक्षक एएन त्रिपाठी द्वारा बंदियो को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने व नशे की आदत से दूर रहने की नसीहत दी। कार्यक्रम में वीके शुक्ल, अखिलेश कुमार, एसके त्रिपाठी अनिल कुमार वर्मा, मृत्युंजय पाठक व करागार के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






