बहराइच। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर नवीन गल्ला मंडी स्थल बहराइच में मंडी सचिव सुभाष सिंह के नेतृत्व में तिरंगा पार्क का उद्घाटन तथा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंडी परिसर में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बहराइच सदर के उपजिलाअधिकारी रामचंद्र यादव ने फीता काटकर तिरंगा पार्क का उद्घाटन किया तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यापारी नेता गौरी शंकर भानीरामका अध्यक्ष गल्ला उद्योग व्यापार मंडल एवं कृषक बब्बन सिंह व शशांक सिंह तथा मंडी सचिव सुभाष सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मंडी समिति द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर इंटर कॉलेज में आयोजित स्वच्छता के संदर्भ में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत भी किया गया तथा मंडी परिसर में तैनात सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए स्वच्छता संबंधी किट वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की और सफाई के लिए श्रमदान भी किया, इसके उपरांत मंडी समिति सचिव एवं मंडी समिति कर्मियों के द्वारा सलारपुर, नया पुरवा, रत्नापुर टेपरहा आदि गांव में जाकर स्वच्छता संबंधी किट का वितरण करके लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मंडी सचिव सुभाष सिंह, मंडी निरीक्षक फूल सिंह, महेंद्र सिंह, राम अवतार, गुलाम अहमद, मंडी सहायक अनिल मिश्रा, अनिल कुमार, अवनीश मिश्रा, आत्मासाह, अनिल विश्वकर्मा समेत समस्त कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






