बहराइच। शासन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2019 को जनपद के विभिन्न स्थानों यथा ग्राम, नगर, विद्यालय महाविद्यालय आदि में फिट इण्डिया प्लाॅलिंग रन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने मुख्य चिकित्साधिकारी, अधि. अधिकारी नगर निकाय, जिला क्रीडाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वय नेहरू युवा केन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फिट इण्डिया पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डाट फिट इण्डिया जीओवी डाट इन पर पंजीकरण कराकर कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें। श्री चैहान ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समस्त ग्राम प्रधानों सचिवों को कार्यक्रम का नोडल बनाते हुए ग्राम पंचायतों में प्रातः 6.30 बजे कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए प्रातः 06ः00 बजे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। उन्हें यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिभाग के लिए अनुरोध कर लिया जाये। इसके अलावा शैक्षिक संस्थाओ में भी प्रातः 06ः30 बजे इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराये जायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






