बहराइच। बलहा विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के मतदान में निर्धारित 80 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गयी है। मतदान प्रतिशत में गुणात्मक सुधार लाये जाने तथा सभी आयु वर्ग के मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता एवं बुलावा टोली गठित की जायेगी। मतदाता जागरूकता एवं बुलावा टोली में शिक्षा मित्र, अनुदेशक, सफाई कर्मी, आशा, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री व स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल होंगे। बुलावा टोली मतदान की तिथि 21 अक्टूबर 2019 को घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर शनिवार को तथा मतदान तिथि से 01 दिन पूर्व मतदान के लिए मुनादी करायी जायेगी। इस टीम में सफाई कर्मी, रोज़गार सेवक, युवक मंगल दल के सदस्यों का सहयोग प्राप्त किया जायेगा। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी बीडीओ को सौंपी गयी है जबकि बीईओ, एमओआईसी, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत व डीओ पीआरडी सहयोगी अधिकारी की भूमिका निभायेंगे। मतदाता जागरूकता के लिए ब्लाक स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली तथा मानव श्रंृखला का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए 05, 12 व 19 अक्टूबर 2019 की तिथि निर्धारित की गयी है। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत उच्च प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों के माध्यम से जन-जन तक मतदान का सन्देश पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद, रंगोली व निबन्ध प्रतियोगिता तथा इसी प्रकार की अन्य गतिविधियों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर संकल्प भरवाये जाने तथा इन अवसरों पर मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलाये जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






