बहराइच। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच ईश्वर शरण कन्नौजिया की अध्यक्षता व कुशल नेतृत्व में तहसील विधिक सेवा समिति सदर बहराइच के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय काज़ीजोत में शनिवार को विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर विपुल कुमार सिंह, पेशकार शीतला प्रसाद सिंह, पूर्व रिटेनर लायर दिनेश कुमार सिंह सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कर्मचारीगण मौजूद रहे। शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कन्नौजिया ने ए.डी.आर. केन्द्र की भूमिका, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री कन्नौजिया ने बताया कि विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु इच्छुक कोई भी पात्र ज़रूरतमन्द व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकता है। उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों को विभिन्न प्रकार की पेंशन, आवास, स्वच्छ शौचालय तथा स्वास्थ्य योजनाओं की पात्रता इत्यादि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की। मौजूद लोगों द्वारा ग्राम समाज पर बने तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत करने पर तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को शिकायत का निस्तारण कराये जाने के निर्देश भी दिये। नायब तहसीलदार सदर विपुल कुमार सिंह ने शिविर में मौजूद लोगों को आय, निवास, जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, वरासत दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया के साथ-साथ अंश निर्धारण (सह-खातेदार) के सम्बन्ध में भी उपयोगी जानकारी प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






