बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच व ग्लोबल ग्रीन गु्रप के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) अन्तर्गत संचालित किये जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत पुलिस मार्डन स्कूल, बहराइच में छात्र-छात्राओं के बीच ‘‘प्लास्टिक मुक्त बहराइच’’ विषयक पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में सौम्या सिंह व अनुष्का पटेल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा उर्शी तिवारी व अंशिका तिवारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। नगर पालिका परिषद बहराइच के कर अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलायी। उल्लेखनीय है कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार के नेतृत्व में नगर बहराइच को प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अच्छे अंक प्राप्त करने की अपील की गयी। पुलिस मार्डन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक गौतम मिश्र ने बच्चों को प्लास्टिक व पालीथीन का प्रयोग न करने व इसके स्थान पर कपड़े का झोला व अन्य पर्यावरण सुरक्षित विकल्प का प्रयोग करने का संदेश दिया। जबकि जिला समन्वयक लोकेश कुमार द्वारा बच्चों को स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उसके उपयोग के बारे में बताया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवनीश दूबे व सुरेश गोविन्द मिश्र द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने व अधिक से अधिक पौध रोपित करने की अपील की गयी। ग्लोबल ग्रीन ग्रुप के संयोजक अर्जित मिश्रा द्वारा प्लास्टिक मुक्त बहराइच बनाने की मुहिम में बच्चों की सहभागिता विषय पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या निशा सिंह व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






