बहराइच। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अन्र्तगत विगत 03 वर्षो में जनपद में विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाआंे द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों व योजनाओं अन्र्तगत संचालित बैचों की समीक्षा तथा जिला कार्यकारिणी समिति के साथ बृहस्पतिवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के सापेक्ष सेवायोजित लाभार्थियों की संख्या काफी कम पाए जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि फिसड्डी प्रशिक्षण संस्थाओं को चिन्हित कर उन्हें नोटिस निर्गत करें तथा स्थिति मे सुधार न जाने पर और कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित की जाय। समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि कम्पनियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मानक के अनुसार दो सेट वर्दी उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करायें। सेवायोजित अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाआंे द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षित युवाओं द्वारा जनपद के बाहर जाॅब करने में रूचि न लिये जाने के कारण सेवायोजन कराने में दिक्कत आती है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को जिले के बाहर जाॅब के लिए प्रेरित किया जाय। उन्होंने कहा कि बाहर न जाने के इच्छुक प्रशिक्षार्थियों के होम सिकनेस को दूर करने के लिए कार्यशाला आयोजित कराएं तथा उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाए। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार आदि योजनाओं से लाभान्वित कराया जाय तथा लंबित बैचों का मूल्यांकन शीघ्र कराने हेतु मिशन निदेशालय से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देश दिए गये। बैठक के दौरान जनपद को आवंटित योजनावार और प्रशिक्षण प्रदातावार प्रशिक्षण लक्ष्यों के सापेक्ष की गयी उपलब्धि, प्रशिक्षण प्रदातावार जनपद में प्रशिक्षण केन्द्र एवं बैच बनाने की समीक्षा, प्रशिक्षणार्थियों को यथासमय दो सेट वर्दी वितरण की समीक्षा, मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण की समीक्षा तथा प्रशिक्षित प्रशिक्षणाार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की समीक्षा मुख्य रूप से शामिल किया गया। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि गत तीन वर्षो में नामांकित प्रशिक्षणार्थियों में से 80 प्रतिशत की उपस्थिति मानक को पूर्ण कर 6187 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें 2911 प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन कराकर 1017 को सेवायोजित कराया जा चुका हैं एवं शेष के मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है। बैठक का संचालन जिला समन्वयक मोहन कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेन्द्र कुमार गुप्त, पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह, फोरमैन राजकीय आईटीआई रामतेज, एमआईएस प्रबन्धक खजांची लाल यादव व पंकज कुमार सिंह, समिति में उद्यमी प्रतिनिधि के तौर पर नामित सदस्य गौरी शंकर भानीरामका सहित उ.प्र. कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्र्तगत जनपद में कार्यरत प्रशिक्षण प्रदाता प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






