बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में कृषि विकास कार्य के तहत कृषि सेक्टर के लिए नीति आयोग द्वारा चिन्हित इन्डीकेटर्स में सुधार लाये जाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को कृषि भवन सभागार में उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण डेवलपमेन्ट सर्विसेस एवं विकसत एन.जी.ओ. पार्टनर, आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल के द्वारा कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना से सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रबी फसल हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी कृषि, सहायक विकास अधिकारी पादप संरक्षण एवं आत्मा परियोजना के बी.टी.एम. को रबी फसल गेहॅू एवं मसूर की फसल पर माॅड्यूल द्वारा एवं कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र से सम्बन्धित नीति आयोग के सूचकांकों में सुधार लाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक कृषि डा. सिंह ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें आच्छादित करायें। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्उेय व जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ औद्यानिक फसलों एवं माइक्रो सिंचाई पद्धति को बढ़ावा देने पर बल दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक संतोष कुमार मिश्रा व विकसत संस्था के राजेश राघव ने गेहूॅ एवं मसूर की उन्नत तकनीक के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आई.टी.सी. के धनेश गर्ग ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों एवं बेसलाइन पर चर्चा करते हुए इण्डीकेटर्स में सुधार के दृष्टिगत महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये। विषय विशेषज्ञ परेश ने डिजिटाइज़ेशन के महत्व तथा मोबाइल एप् सुनहरा कल के प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला पादप संरक्षण अधिकारी आर.डी. वर्मा, संभागीय कृषि अधिकारी जय कुमार सरोज, पशु चिकित्साधिकारी चित्तौरा डा. प्रताप, ग्रामीण डेवलपमेन्ट सर्विसेस के सहायक परियोजना समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव व चन्द्र भूषण दुबे सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






