बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 (अ.जा.) बलहा के उप निर्वाचन 2019 अन्तर्गत नामांकन के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा उप निर्वाचन के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर व नामांकन कक्ष (मुख्य राजस्व अधिकारी का न्यायालय) तथा सुव्यवस्थित नामांकन के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव के साथ परिसर व नामांकन स्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






