बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 (अ.जा.) बलहा के उप निर्वाचन 2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया है कि निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो की तत्कालिकता, अपरिहार्यता एवं महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए सौंपी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी संजीदगी के साथ करें। उन्होंने सभी अधिकारियों का आहवान्ह किया कि अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर से बेहतर ढंग से धरातल पर क्रियान्वित करायें ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जनपद फ्री एण्ड फेयर ढंग से लोकसभा की निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को इस बात की सख्त ताकीद की कि आदर्श आचार संहिता का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन करायें। उन्होंने सभी प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि माॅडल कोड आॅफ कंडक्ट के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी किये गये निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर लें ताकि किसी भी अधिकारी को कोई कठिनाई न हो। श्री कुमार ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी टीमों का एक दूसरे से समन्वय होना चाहिए, क्योंकि संवादहीनता की स्थिति पैदा होने पर कार्यो को सम्पादित करने में असुविधा हो सकती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डिलीवर्ड करने का समय है इसलिए सभी लोग निर्वाचन जैसे कार्य को एक चुनौती की भांति स्वीकार करते हुए अपने अनुभव का भी पूरा उपयोग करें। कार्मिक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुभवी व कर्मठ अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन के लिए भी सामान्य निर्वाचन की भांति ही सारी व्यवस्थाएं की जायेंगी। सभी प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी समय रहते स्वयं ही सौंपे गये उत्तरदायित्वों का मूल्यांकन कर आवश्यकता के अनुसार विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती अपने स्तर से कर लें। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि सामान्य निर्वाचन के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का चिन्हाॅकन कर स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की कार्ययोजना तैयार कर ली जाय। विधानसभा उप निर्वाचन बलहा का क्षेत्र में शैडो एरिया को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर द्वारा सुझाव दिया गया कि बेहतर कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्भय होकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन आयोग के मंशानुरूप सुनिश्चित करें। उप निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के माकूल बन्दोबस्त किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






