बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच शम्भु कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) मो.न. 9454416051 को रिटर्निंग आफिसर तथा तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) मो.न. 9454416045, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा मो.न. 9454464804, व खण्ड विकास अधिकारी बलहा मो.न. 9454464807 को सहायक रिटर्निंग आफिसर नामित किया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 357263 है जिसमें पुरूष 190160, महिला 167095 व अन्य की संख्या 08 है। विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 169 मतदान केन्द्र व 409 मतदेय स्थल हैं। निर्वाचन क्षेत्र को 03 ज़ोन तथा 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रथम रेण्डमाइज़ेशन हेतु 35 प्रतिशत आरक्षित कार्मिकों सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रत्येक के लिए 553-553 कुल 2212 कार्मिको की आवश्यकता होगी। जबकि 09 आरक्षित वाहनों को सम्मिलित करते हुए मतदान में कुल 110 भारी वाहनों का उपयोग किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






