बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ईश्वर शरण कन्नौजिया की अध्यक्षता में जिला कारागार बहराइच में शनिवार को आयोजित किये गये चिकित्सा शिविर में जिला चिकित्सालय बहराइच के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 27 महिला बन्दियों तथा 55 पुरूष बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री कन्नौजिया ने कहा कि कारागारों में निरूद्ध बन्दीगण अपने समुचित इलाज के लिए जेल तथा जिला प्रशासन पर ही आश्रित होते हैं। ऐसे में एक बड़ा चिकित्सा शिविर जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ उपस्थित रहकर बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार करें, अत्यन्त मानवीय एवं पुण्य कार्य है। जेल अधीक्षक अवनेन्द्र नाभ त्रिपाठी ने चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला चिकित्सालय तथा शिविर में उपस्थित आये समस्त चिकित्सकों का आभार ज्ञापित किया। श्री त्रिपाठी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री कन्नौजिया तथा जिला चिकित्सालय से अपेक्षा की है कि भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन होते रहें। जिला कारागार में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय बहराइच के चिकित्सक फिज़ीशियन डाॅ. संदीप मिश्रा व डाॅ. विवेक गुप्ता तथा जेल चिकित्सालय बहराइच के चिकित्सक डाॅ. ए.के. वर्मा तथा डाॅ. मृत्युन्जय पाठक, फार्मासिस्ट रवीन्द्र शुक्ला तथा कारागार के जेलर वी.के.शुक्ला, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार तथा शरेन्दु त्रिपाठी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






