बहराइच। भारत सरकार की डीम्ड कम्पनी एएफसी इण्डिया के तत्वावधान में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत शनिवार को भिनगा रोड स्थित गेस्ट हाउस में दर्जी, राजमिस्त्री एवं कुम्हार ट्रेड के 75 प्रतिभागियों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त निर्देश एच.पी. सिंह द्वारा किया गया। श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न ट्रेड अन्तर्गत कार्य कर रहे लोगों में क्षमता संवर्धन के लिए सरकार द्वारा अतिमहत्वाकांक्षी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आहवान किया कि पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन स्तर में सुधार लायें। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच ने योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों व एएफसी के एस.के. सिंह एवं ए.के. श्रीवास्व द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी व व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






