बहराइच। एसएसबी की ओर से नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम वर्ष 2019 के अधीन 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सादत इंटर कॉलेज नानपारा के मैदान मै फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें पहला मैच 20-20 मिनट का भग्गापुरवा और बाबागंज के बीच खेला गया जिसमे भग्गापुरवा ने 2-0 से मैच जीता जिसमे पहला गोल अशरफ़ तथा दूसरा गोल तनहाज ने मारा, उसके बाद दूसरा मैच भी 20-20 मिनट का हकीम पुरवा व संत पीटर इंटर कॉलेज भोपत पुर के बीच खेला गया जिसमे हकीम पुरवा की टीम ने 1-0 से जीता जिसमे एक गोल मेराज ने मारा, और तीसरा मैच भी 20-20 मिनट का न्यू स्टार क्लब नानपारा व घुरघुट्टा के बीच खेला गया जिसमे न्यू स्टार क्लब ने 2-0 से मैच जीता दोनो ही गोल नजमू ने मारा ने आज के सारे मैच असिस्टेंट कमांडेंट के. डी. कांबले व निरीक्षक संचार ज. के. त्रिपाठी के नेतृत्व मे हुए इस मौके पर फरीद खान, सहायक उप निरीक्षक इमरान अंसारी, सनी, सैलेंद्र त्रिपाठी व नानपारा की भारी संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






