बहराइच। ग्लोबलटच इंटरनेशनल चैप्टर बहराइच एवं आर.एस.एस.डी.आई. उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में हरियाली रिसार्ट बहराइच में हाइपरटेंशन, थाइरायड, त्वचा रोग व पोषण विषय पर आयोजित द्वितीय आयुष सेमिनार का उद्घाटन प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। सेमिनार के प्रमुख वक्ताओं में डा. अनुज महेश्वरी (विभागाध्यक्ष मेडिसिन वी.वी.डी. मेडिकल कालेज) लखनऊ, डा. निशा महेश्वरी (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डा. संलीव पाण्डेय (पोषण एवं लाइफ स्टाइल विशेषज्ञ), डा. टी.एन. पाण्डेय (आयुर्वेद पाकृतिक चिकित्सा एवं योग विशेषज्ञ प्रयागराज) द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लगभग 250 से अधिक आयुष चिकित्सकों को रोगों के प्रबंधन एवं स्वास्थ्य की महती भूमिका पर व्याख्यान दिए गए। साथ ही सेमिनार में शामिल आयुष चिकित्सकों के साथ समाज में उनकी सार्थक भूमिका की भी चर्चा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आयुष चिकित्सा पद्धति के साथ प्रकृति की निकटता, स्वच्छता व योगमय जीवन पद्धति को स्वास्थ्य प्राप्ति का मूल मंत्र बंताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार विसेन की जबकि संचालन आयोजन समिति के सचिव डा. जे.पी. सक्सेना द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






