बहराइच। मंत्री, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीकान्त शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बहराइच सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, महसी के सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता व अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजनों की मौजूदगी में ऊर्जा/अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही साथ खराब ट्रांसफामर्स को समय से बदला जाये तथा लोकल फाल्ट को भी समयबद्धता के साथ दुरूस्त करायें। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों व अन्य द्वारा यह शिकायत किये जाने पर की विभागीय अधिकारियों द्वारा लोगों के फोन काल्स को अटैण्ड नहीं किया जाता है श्री शर्मा ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से अपने सीयूजी नम्बरों को चालू रखेंगे तथा फोन को अटैण्ड करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि भविष्य में फोन न उठाये जाने की शिकायत की पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाये रखते हुए आमजन की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता है इसलिए लोगों की समस्याओं को कतई अनदेखा न किया जाय। लोगों की जो भी समस्याएं संज्ञान में आयें उन्हें तत्परता के साथ निस्तारित करायें। ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय टोल फ्री नम्बर 1912 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन विभाग से सम्बन्धित अपनी समस्याएं टोल फ्री नम्बर पर दर्ज कर सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ट्यूबवेलों का जायज़ा तथा अनाधिकृत रूप से संचालित ट्यूबवेलों का जायज़ा लें और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए लोगों को कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। समीक्षा बैठक के दौरान अण्डरग्राउण्ड केबिलिंग कार्य तथा मिहींपुरवा क्षेत्र में सहायक व अवर अभियन्ताओं के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों की कमेटी बनाकर जाॅच कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जाॅच में प्रतिकूल तथ्य सामने आने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जाये। श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति तथा अन्य विभागीय कार्यो के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों से नियमित मुलाकात कर फीड बैक प्राप्त कर तद्नुसार अपेक्षित सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, निदेशक तकनीकी मध्यांचल, मुख्य अभियन्ता देवीपाटन क्षेत्र एस.के. सक्सेना, अधीक्षण अभियन्ता बहराइच ए.एस. रघुवंशी, अधि.अभि. वर्कशाप श्री साहू व ट्रांसमिशन, अधि.अभि. बहराइच मुकेश बाबू, नानपारा के श्रीकृष्ण व कैसरगंज के नन्दलाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






