बहराइच। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्टेडियम, बहराइच में आयोजित 03 दिवसीय प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा किया गया। सहकारिता मंत्री ने बीच कोर्ट में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा प्रतियोगिता को प्रारम्भ किये जाने की घोषण की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, जिला बैटमिंटन एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह व सचिव राकेश, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, पार्टी पदाधिकारी सुबेद वर्मा, चीफ रेफरी कृष्ण गोपाल, उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक व अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा देश व प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलों इण्डिया व खूब खेलो खूब पढ़ो योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज देश के ग्रामीण क्षेत्रों से भी रोज़-ब-रोज़ नई प्रतिभाएं सामने आकर देश का नाम रोशन कर रही हैं। श्री वर्मा ने कहा कि आज की प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले बच्चे भी आगे बढ़ कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बच्चों के बीच आना हमेशा ही बड़ी खुशी की बात होती है। हमेशा की तरह आज भी मैं अपने को बच्चों के बीच में पाकर बहुत खुश हूॅ और बचपन की सारी यादें भी ताज़ा हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि हमें खेल के मैदानों से जो सबक प्राप्त होता है उसे संसार की किसी पुस्तक से हासिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल हमें हार से हारने के भय से मुक्त करने के साथ-साथ यह विश्वास भी देते हैं एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। सहकारिता मंत्री ने सभी प्रतिभागी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को सीख दी की अच्छी खेल भावना के साथ अपने हुनर के जौहर दिखाएं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता में आगरा, प्रयागराज, देवीपाटन, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी, चित्रकुट धाम, आजमगढ़ व बरेली मण्डल सहित स्पोर्ट्स कालेज सैफई की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का प्रथम मैच आजमगढ़ व आगरा मण्डल के बीच खेला गया। सरजीत सिह, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, देवीपाटन मण्डल के महासचिव, सरदार सरजीत सिंह ने किया। जिला बैटमिंटन एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






