बहराइच। किसानों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवसों की श्रृंखला अन्तर्गत कृषि भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपनिदेशक (कृषि) बहराइच डा. आर.के. सिंह द्वारा जनपद में संचालित कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। श्री सिंह ने उपस्थित किसानों को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिनके बैंक खाते में धनराशि नही पहुंची है वे किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में अथवा जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कार्यरत बीज भण्डार प्रभारियों के पास वांक्षित अभिलेख (आधार, बैक पासबुक की छायाप्रति एवं खेतौनी की नकल) के साथ स्वयं उपस्थित होकर चेक करा लें। यदि पीएम किसान पोर्टल पर फीड नही है तो तत्काल फीड करवाले जिससे उनका भी पैसा मिलना शुरू हो जाये। सतीश कुमार पाण्डेय जिला कृषि अधिकारी बहराइच ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में अधिक से अधिक किसानों से जुड़ने की अपील की। जिला कृषि अधिकारी ने कृषको को बताया कि 18-40 वर्ष की आयु के किसान(लघु एवं सीमान्त) रू. 55 से 200 की धनराशि की किस्त अदा कर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर रू. 3000/पेंशन के पात्र होगें। श्री राजेश यादव ने उपस्थित किसानों को मक्का उपज की खरीद/बिक्री हेतु अपना पंजीकरण करा लें। आगामी माह में धान की फसल भी तैयार होने वाली है उसका पंजीकरण भी करा लें। बिना पंजीकरण कराये किसान भाई अपनी धान व मक्का की उपज बिक्री नही कर पायेगें। सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर आपकी उपज कम की जायेगी। बैठक में उपस्थित कृषक उग्रसेन वर्मा शिवपुर ने रामपुर धोबियाहार में गौशाला बनवाने की मांग की। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह ने पशुओं में लगने वाली बीमारी व उसके बचाव की जानकारी दी। उपदुग्ध शाला बहराइच नत्थू सिंह ने कृषको से अधिक से अधिक दुग्ध समितियों में बिक्री करने की अपील की। बैठक में उपस्थित प्रगतिशील कृषक पंडित हनुमान प्रसाद शर्मा ने किसानों को पशुपालन विभाग की योजना-गौ आश्रय सहायता योजना के अन्तर्गत 4 पशु पालने पर 30 रू. दिन की दर से 900 रू प्रतिमाह अर्थात 4 पशु पर 3600 रू प्रतिमाह अनुदान पशुपालन अपनाकर लाभान्वित हो। जिससे छुट्टा पशुओं को संरक्षण मिल सके। श्री हनुमान प्रसाद शर्मा द्वारा उपस्थित किसानों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






