बहराइच। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के शत-प्रतिशत पंजीयन, नवीनीकरण एवं विभिन्न हितकारी योजनाओं जैसे मातृत्व, शिशु व बालिका मदद योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना इत्यादि का लाभ दिये जाने के उद्देश्य से जनपद अन्तर्गत चिन्हित स्थनों पर 18 सितम्बर से 06 नवम्बर 2019 तक प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण तथा योजनाओं का हितलाभ दिये जाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि शिविर आयोजन के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 18 सितम्बर को विकास खण्ड बलहा, 20 को तहसील नानपारा, 23 को लेबर अड्डा बहराइच, 25 को विकास खण्ड बलहा व 27 सितम्बर को विकास खण्ड हुज़ूरपुर, 10 अक्टूबर को विकास खण्ड चित्तौरा, 14 को विकास खण्ड शिवपुर, 16 को विकास खण्ड तेजवापुर, 18 को विकास खण्ड नवाबगंज, 21 को विकास खण्ड बलहा, 23 को विकास खण्ड रिसिया व 25 अक्टूबर को लेबर अड्डा बहराइच, 04 व 06 नवम्बर 2019 को लेबर अड्डा नानपारा पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। सीडीओ श्री कुमार ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक शिविर के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिज़वान खान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही 02-02 तृतीय श्रेणी कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी सम्बन्धित का उत्तरदायित्व होगा कि निर्धारित समय पर पहुॅचकर श्रमिकों के पंजीयन/नवीनीकरण/योजनाओं के हितलाभ सम्बन्धी आवेदन-पत्रों को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। सभी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारियों/रोज़गार सेवकों के माध्यम से शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए आयोजन का प्रभावी अनुश्रवण भी करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






