बहराइच। नगर क्षेत्र में सांस लेना इस वक्त मुश्किल जगह जगह गंदगी का अंबार देखा जा सकता है। छावनी चौराहा से लेकर मिशन हॉस्पिटल तक रोड पर गंदगी फैली हुई है, बताया जा रहा है की दिन में सिर्फ एक बार ही नगर पालिका द्वारा सफाई की जाती है और वो भी ऐसी की आधे से अधिक कचरा रोड पर ही पड़ा रहता है। सफाई के नाम पर यहाँ सिर्फ खानापूर्ति की जाती है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान का सपना देख रहे हैं। सोचने की बात है की क्या आधी अधूरी सफाई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा किया जा सकता है? आपको बता दें की छावनी चौराहा से मिशन हॉस्पिटल के बीच वजीराबाद में चिक मंडी पड़ती है जहाँ मछली, मुर्गा, बकरा जैसी मांस की दुकान है। और ये सभी लोग अपनी दुकानों का कचरा वहीं पर एक गड्ढे में डालते है जिसमे सिर्फ मांस और खून ही दिखाई देता है और मौका पाते ही मंडी में फेंक देते है जिससे वहां आस पास रहने वालो को काफी दिक्कत होती है साथ ही बीमारी फैलने का डर भी बना रहता है। इतना ही नहीं रोड पर आने जाने वाले लोगों को भी भीषण गंध का सामना करना पड़ता है। लेकिन बहराइच नगर पालिका प्रशासन को ये सब नहीं दिखाई देता। तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है जिसका मुख्य कारण सिर्फ गंदगी ही है। गन्दगी से छोटे बच्चे बीमार हो रहे है और कई तो ऐसे भी है जो गरीबी के कारण दवा तक नहीं करा पते लेकिन इन सब से नगरपालिका प्रशासन को क्या उन्हें तो बस अपनी जेबें भरने से मतलब है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






