बहराइच। शासन द्वारा वितरण प्रणाली योजना के तहत सस्ते दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना सम्बंधित विभाग और उससे जुड़े कोटेदार की खाऊ कमाऊ नीति के चलते हिचकोले खाती दिखाई दे रही है ताजा मामला आज जिलाधिकारी कार्यालय के में देखने को मिला जहां जिले की ग्राम पंचायत कौडहा के मजरा केलागाव हजरिया कारी पुरवा के लोगो ने कोटेदार व प्रधान के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है लोगो का कहना है कि कोटेदार आगूठा लगवाकर भी राशन नही देता है,और कहता है कि कल आना, फिर बाद मे कहता है कि राशन खत्म हो गया। इस मामले मेे एक पत्र जिला पूर्ति अधिकारी अनंत कुमार को भी दिया गया है। पूर्ति अधिकारी ने कहा कि जांच कर के उचित कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






