Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 10:06:11 AM

वीडियो देखें

बहराइच। आॅगनबाड़ी केन्द्र गुरूदत्तपुरवा में आयोजित हुआ बाल उत्सव

बहराइच। आॅगनबाड़ी केन्द्र गुरूदत्तपुरवा में आयोजित हुआ बाल उत्सव

बहराइच। स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण के क्षेत्र में सुधार के उद्देश्य से जनपद में संचालित हो रहे राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत विकास खण्ड रिसिया की ग्राम पंचायत बंगलाचक के मजरा गुरूदत्तपुरवा स्थित आॅगनबाड़ी में वृहद स्तर पर बाल उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने माॅ सरस्वी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बाल उत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित किये गये बच्चों के सामूहिक भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कुमार ने उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उमा शंकर पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी रवि शंकर प्रधान, एमओआईसी रिसिया डा. अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ ऐश्वर्या मिश्रा के साथ बच्चों को अपने हाथों से भोजन कराया। बाल उत्सव के आयोजन को उपयोगी व आर्कषक बनाये जाने के उद्देश्य से पोषाहार से तैयार किये गये लगभग 25 व्यंजनों को फूड स्टाल पर प्रदर्शित किया गया। फूड स्टाल में पुष्टाहार से तैयार किये गये स्वादिष्ट लड्डू, बर्फी, पकौड़ी, नमकीन दलिया, डोखला, इडली, दहीबड़ा, पोहा, मंचूरियन केक, मीठे पुए, कचैड़ी, लिट्टी व नूडल्स इत्यादि को सलीके के साथ प्रस्तुत किया गया था। जिलाधिकारी ने फूड स्टाल का निरीक्षण करते हुए सीडीपीओ से व्यंजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की और बच्चों को अपने हाथों से व्यंजन खिलाया और स्वयं भी चख कर देखा। श्री कुमार ने सीडीपीओ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम की महिलाओं को व्यजंन बनाने की विधि बतायी जाये ताकि बच्चों की माॅए घरों पर भी बना सकें। आॅगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित बाल महोत्सव के अवसर पर छोटी बच्ची इच्छा के साथ केक काटकर जिलाधिकारी ने उसके जन्मदिन को सेलिबे्रेट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 05 महिलाओं की गोद भराई करते हुए उन्हें सहजन का पौध, कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट तथा आॅगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित की गयी मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाली किशोरियों माही, इस्ता व लाडो व अन्य किशोरियों को पुरस्कार व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सुपोषण गूॅज के प्रतीक के तौर पर गैस भरे रंग-बिरंगे गुब्बारों का खुले आसमान के हवाले किया। श्री कुमार ने आॅगनबाड़ी केन्द्र में विकसित किये पोषण वाटिका का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा वाटिका का अवलोकन करते हुए किये गये प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण के क्षेत्र में सुधार के लिए पोषण माह मनाया जा रहा है। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में पोषण माह अन्तर्गत प्रत्येक दिन ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। श्री कुमार ने कहा कि नीति आयोग की ओर से स्वास्थ्य व पोषण के लिए निर्धारित किये गये माप दण्डों में बेहतरी लाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इस क्षेत्र में किये गये प्रयासों के अच्छे परिणाम भी सामने आने लगे है जिसके लिए जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। इसके लिए सभी सम्बन्धित लोग बधाई के पात्र है। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण का परिणाम यह होगा कि हमारी सभी स्वस्थ गर्भवती महिलाएं स्वस्थ बच्चों को जनेगी जो विद्यालयों में जाकर बेहतर शिक्षा हासिल करेंगे। इससे जनपद के शिक्षा के ग्राफ में भी बढोत्तरी के रूप में परिलक्षित होगा। श्री कुमार ने कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों का आहवान किया कि ग्राम में आयोजित होने वाले वीएचएसएनडी दिवस में सभी लक्षित वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करायें, बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। ग्राम को साफ-सुथरा रखें, बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय अवश्य भेंजे। उन्होंने कहा कि मात्र स्वच्छता अपनाने से ही नाना प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य व पोषण के लिए निर्धारित इण्डीकेटर्स में सुधार लाने के लिए सभी विद्यालयों, आॅगनबाड़ी केन्द्रों व अन्य शासकीय भवनों में पोषण वाटिका विकसित की जा रही है। श्री कुमार ने लोगों का आहवान किया कि बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता के संस्कार दें। उन्होंने कहा कि वीएचएसएनडी दिवस व ऐसे अन्य आयोजनों में अभिभावकों की उपस्थिति इसीलिए आवश्यक है कि उन्हें स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता की ज़रूरी जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों व आॅगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध भूमि पर पोषण वाटिका विकसित करें। कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम अधिकारी व सीडीपीओ रिसिया ने भी सम्बोधित कर विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। जबकि बीडीओ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नूर मोहम्मद ने किया। इससे पूर्व आॅगनबाड़ी केन्द्र पहुॅचने पर आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने स्वागतगीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *