बहराइच। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के प्राचार्य पी.पी. शर्मा ने जानकारी दी है कि कक्षा 06 प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के लिए निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू है जिसकी अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2019 है। प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान शिक्षण सत्र 2019-20 में जनपद बहराइच के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 05 में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 तक है, ऑनलाइन आवेदन के लिए अर्ह होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन हेतु निर्धारित पोर्टल की वेबसाईट पर 15 सितम्बर 2019 तक आवेदन करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






