बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 अन्तर्गत विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी जबकि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, सहा.अभि. डी.आर.डी.ए. व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व ए.डी.आई.ओ. (एन.आई.सी.), प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक, सहा.अभि. जल निगम रेहान फारूकी व लो.नि.वि. प्रा.ख. के श्रीश्याम व राजकीय पाॅलीटेक्निक व्याख्याता प्रदीप कुमार सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम. प्रबंधन एवं प्रशिक्षण जागरूकता) के लिए अधि.अभि. जल निगम को प्रभारी अधिकारी तथा अवर.अभि. जल निगम अरूण कुमार, पिन्टू कुमार व शुभम सहा.प्र.अधि. की भूमिका का निर्वहन करेंगे। यातायात व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट होंगे जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, ए.आर.टी.ओ. प्रशासन व प्रर्वतन तथा जिला पूर्ति अधिकारी सहा.प्र.अधि. की भूमिका का निर्वहन करेंगे। लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की छपाई व्यवस्था के प्रभारी उप निदेशक कृषि होंगे जबकि जिला कृषि अधिकारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। निर्वाचन व्यय लेखा/निर्वाचन यात्रा भत्ता व्यवस्था के प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी होंगे जबकि वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत तथा सहायक कोषाधिकारी राज किशोर सिंह को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रेक्षक व्यवस्था के लिए सहायक महानिरीक्षक निबंधन को प्रभारी अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी, डिप्टी आरएमओ, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच व जिला आबकारी अधिकारी को सहा. प्रभा.अधि. नामित किया गया है। पुलिस प्रेक्षक के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) को प्रभारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है। मतपत्र छपाई तथा डाक मतपत्र व्यवस्था व ईटीपीबीएस व्यवस्था के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट होंगे। जबकि उपायुक्त श्रम रोज़गार, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर, ए.आर. को-आपरेटिव तथा परि.अधि. डूडा को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। स्टैस्टिक एवं को-आर्डीनेशन (निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न सांख्यकीय सूचनाओं का आनलाइन प्रेषण एवं प्रबन्धन प्लान) व्यवस्था के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को (तकनीकी सहयोग), अपर सांख्यकीय अधिकारी मोहम्म्द रियाज़, ए.पी.ओ. मनरेगा पवन पाण्डेय व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। ईधन व्यवस्था के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी होंगे जबकि पूर्ति निरीक्षक बलहा/मिहींपुरवा (मोतीपुर) सहा.प्र.अधि. की भूमिका का निर्वहन करेंगे। जबकि मीडिया व्यवस्था के प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी होंगे तथा अपर जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी व वरिष्ठ सहायक सूचना कार्यालय नजमुल हसन को सहा.प्र.अधि. की भूमिका का निर्वहन करेंगे। टेलीफोन, इन्टरनेट सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार व्यवस्था के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट होंगे जबकि डीआईओ एनआईसी, जिला प्रबन्धक दूरसंचार, मण्डलीय प्रबन्धक, तथा एसडीओ टेलीफोन्स बहराइच/नानपारा तथा जेटीओ टेलीफोन को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। खानपान व्यवस्था के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी होंगे जबकि डिप्टी आरएमओ, को सहा.प्र.अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






