बहराइच। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित होने वाली पिछले कई दिनों से चल रही विशेष गणेश पूजा का आज समापन हो गया है और इसी के साथ ही गणेश पूजा के लिये स्थापित की गई प्रतिमाओं के विसर्जन की भी आज वैधानिक प्रक्रिया शुरू हो गयी है। गणेश प्रतिमाओं का जिले में शांति पूर्वक विसर्जन कार्य सम्पन्न कराने के लिये जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किये गये हैं और उसकी सभी तैयारियां लगभग पूर्ण भी हो गयी हैं। बहराइच के शहरी इलाके के झिंगहा घाट और गोलवा घाट के तट पर विसर्जन कार्य सम्पादित किया जाना है। विसर्जन कार्य को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की ओर से विशेष सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है वहीं दूसरी ओर क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से भी पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जा रही है। शहर में दोपहर बाद से विसर्जन जुलूस शुरू होना बताया गया है जो शहर के विभिन्न रास्तों से होता हुआ विसर्जन स्थल पर शाम तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। इस विसर्जन जुलूस पर अपनी पैनी नजर रखने के लिये जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर भी अपने दलबल के साथ मौजूद रहें। इस जुलूस में किसी किस्म का व्यवधान न पैदा होने पाये उसके लिये पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव कर रोड डायवर्जन की भी घोषणा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






