बहराइच। जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच के तत्वाधान में सिक्योरिटी स्कील काउंसलिग आफ इंडिया लखनऊ द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु विकास खण्ड स्तर पर 16 से 25 सितम्बर 2019 तक प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण, ऊॅचाई 168 से.मी., वेतनमान 10 से 15 हज़ार तथा आयु सीमा 20 से 35 वर्ष तक है, रोज़गार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच ने बताया कि विकास खण्ड बलहा एवं मिहींपुरवा के सभागार में 16 सितम्बर, चित्तौरा एवं नवाबगंज में 18, जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर एवं पयागपुर में 19, हुजूरपुर एवं फखरपुर में 20, जरवल एवं रिसिया में 21, कैसरगंज एवं शिवपुर में 23, महसी एवं तेजवापुर में 24 तथा विशेश्वरगंज में 25 सितम्बर 2019 को रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी दो अदद फोटो व आधार कार्ड सहित अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ अपने नजदीकी विकास खण्ड में आयोजित रोज़गार में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






