बहराइच। बीजेपी सरकार के आने के बाद से ही जनता को काफी आस थी, जनता ने मोदी सरकार को भरी मतों से दूसरी बार विजय बनया ताकि उनके बोझ कम हो सके। किसानो ने यह सोंच कर वोट दिया की हमारे लिए सरकार कुछ खास करेगी। व्यापारियों ने यह सोंच कर वोट दिया की उनके रोजगार को बढाने में सरकार मददगार साबित होगी। ऐसे ही आम जानता ने यह सोंच कर वोट दिया था की सरकार ऐसे कार्य करेगी की कर से चलने वाला हवाई जहाज से और बाइक से चलने वाला कार से चलेगा किन्तु सब उल्टा ही होता चला आ रहा है.जैसे की देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और सरकार जनता को परेशान करके उस घाटे को पूरा करने में लगी है जिसकी जिम्मेदार जनता नहीं बल्कि खुद सरकार है। बतातें चले की आज जनता मोटर व्हीकल एक्टसे खुदको ठगी महसूस कर रही है। जगह जगह इसकी चर्चा चल रही है हेलमेट,हेड लाइट, सीट बेल्ट, जूता चपल जैसी छोटी छोटी कमियों पर भरी भरकम चालन के जरिये वसूला जाना लोगो को रास नहीं आ रहा है। आज कल देखा जा रहा है कि इन्ही छोटी छोटी कमियों को लेकर जगह जगह चेकिंग अभियान चला कर लाखों रुपये वसूले जा रहे है, जनता को उनकी कमियों दंड मंजूर है, पर चालन में बढाई गई राशि खटक रही है। जिसका असर आने वाले चुनावों में दिखाई दे सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






