बहराइच। कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली तथा राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा के लिए वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली के लिए शत-प्रतिशत आर.सी. जारी करते हुए वसूली सुनिश्चित करें। जहाॅ कहीं पर मजिस्ट्रेट की आवश्यकता हो अवगत करायें सभी सम्बन्धित को मजिस्ट्रेट उपलब्ध करा दिये जायेंगे। सभी विभागों को यह भी निर्देश दिया गया कि आर.सी. का मिलान अवश्य कर लें ताकि किसी प्रकार की समस्या न आये। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण में किसी प्रकार का विलम्ब न किया जाय। कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि माह अगस्त 2019 के लिए निर्धारित लक्ष्य रू. 6957.99 लाख के सापेक्ष रू. 6923.64 लाख की प्राप्ति हुई है जो लक्ष्य का 99.51 प्रतिशत है। मदवार समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि भू-राजस्व में मासिक लक्ष्य रू. 12.40 के सापेक्ष रू. 2.01 लाख, वाणिज्य कर में रू. 702.10 के सापेक्ष रू. 651.45 लाख, स्टाम्प तथा निबन्धन में रू. 968.00 के सापेक्ष रू. 894.91 लाख, राज्य आबकारी शुल्क में लक्ष्य रू. 2058.00 के सापेक्ष रू. 2223.30 लाख, बैंक देय में रू. 89.88 के सापेक्ष रू. 278.42 लाख, विद्युत में रू. 2015.40 के सापेक्ष रू. 2044.70 लाख, परिवहन में रू. 401.67 के सापेक्ष रू. 370.30 लाख, वानिकी एवं वन्य जीव में रू. 75.00 के सापेक्ष रू. 116.35 लाख, अलौह खनन में रू. 104.50 के सापेक्ष रू. 7.69 लाख, मण्डी समिति में रू. 281.21 के सापेक्ष रू. 279.54 लाख, स्थानीय निकाय में रू. 44.87 के सापेक्ष रू. 42.69 लाख, बांट माप में रू. 4.33 के सापेक्ष रू. 4.35 लाख, सिंचाई में रू. 200.20 के सापेक्ष रू. 7.29 लाख तथा श्रम प्रवर्तन मद में रू. 0.64 लाख की राजस्व प्राप्ति हुई है। कर-करेत्तर मदों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मासिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित कराते हुए अपने स्तर पर समीक्षा भी करते रहे। बैठक के दौरान राजस्व वादों का निस्तारण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, लम्बित संदर्भ, भू-आवंटन आदि कार्यो की भी समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, कैसरगंज रामजीत मौर्य, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर के राम आसरे वर्मा सहित कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, तहसीलदारगण व कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






